इगलास नगर में नवरात्रि के तहत निकाली गई भव्य पालकी यात्रा - जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

इगलास : इगलास नगर में नवरात्रि कार्यक्रम के तहत मां पथवारी मंदिर से भव्य एवं आकर्षक माता रानी की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में भक्तिमय मधुर ध्वनि के बैंड बाजों के साथ माता रानी के श्रद्धालु एवं भक्तजन माता रानी की भक्ति में मनलीन होकर झूमते दिखाई दिए। पालकी यात्रा के साथ इगलास कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, अपराध निरीक्षक कोमल सिंह, अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज संजय गिरी, उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, एस आई जितेंद्र बाल्यान, एस आई अनमोल सहोता, एस आई बद्रीराम, सहित दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।  नवरात्रि का महत्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है। यह शक्ति और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नव रात्रि की शुरुआत मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध से जुड़ी हुई है, मां दुर्गा ने नौ दिन तक युद्ध कर महिषासुर का वध किया था। तभी से नव रात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग नौ रूपो में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। इगलास नगर में पथवारी मण्डल द्वारा नवरात्रि कार्यक्रम के तहत नवरात्रि के पहले दिन मां पथवारी मंदिर से भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जो पथवारी से शुरू होकर भव्य झांकियां, माधुरमय व संगीतमय ध्वनि के साथ पुरानी तहसील मार्ग होते हुए इगलास नगर के मुख्य चौराहा पहुंची। इसके बाद अलीगढ़ मार्ग से चम्पा कॉलोनी पहुंची, वहां से सासनी मार्ग होते हुए नगर के मुख्य चौराहा पहुंची वहां मथुरा मार्ग  सराय बाजार से मोहल्ला शंकरानन्दपुरी होते हुए अस्पताल के सामने होते हुए मां पथवारी मंदिर पहुंच कर समापन हुआ। पालकी यात्रा के दौरान पथवारी मण्डल अध्यक्ष समित अग्रवाल ने बताया कि पथवारी मण्डल द्वारा 45 वी पालकी यात्रा निकाली जा रही है। पालकी यात्रा में पथवारी मण्डल व नगर के प्रमुख लोगो में पूर्व चेयरमैन ओंकार प्रसाद शर्मा उर्फ भोला नंबरदार, मान सिंह, भूरा सिंह, अशोक अग्रवाल, मदन, ज्ञानू पंडित, नागेश पाठक, राहुल, ललित दिवाकर, मयंक अग्रवाल सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.