मां दौलताबाद चामुण्डा देवी के दर्शनों को भक्तों की भारी भीड़ मां के दरबार में सच्चे मन से मांगे मुराद होती है पूरी

इगलास : सासनी गेट अलीगढ़ से करीब 200मीटर मथुरा मार्ग की ओर स्थित मां दौलताबाद वाली चामुण्डा देवी की महिमा दिन रोज बढ़ती जा रही है। चैत्र नवरात्रि में दर्शनार्थियों की भीड़ व श्रद्धालु एवं भक्तजनों की लम्बी कतारें लग जाती हैं। बताते हैं सासनी गेट अलीगढ़ से करीब 200 मीटर की दूरी पर मथुरा मार्ग की ओर दौलताबाद पर करीब 50 वर्ष पूर्व मां चामुण्डा देवी स्वत: ही जमीन से प्रकट हुई थी आस पास के लोगों को जव यह पता चला कि जमीन से स्वत: ही मां चामुण्डा प्रकट हुई है तो लोगों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिए और इसकी चर्चाएं दूर दूर तक फैल गई तो लोग अपने मन की मुराद मांगने मां चामुण्डा की शरण में आने लगे तथा माता के भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ साथ मन्दिर का निर्माण शुरू कर दिया गया। चैत्र की नवरात्रि के चलते दौलताबाद वाली चामुण्डा देवी के दर्शनों के लिए भारी भीड़ बढ़ने लगी है। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को मन्दिर पर मेला जैसी रौनक रहती है। मां दौलताबाद वाली चामुण्डा देवी के मन्दिर पर मां के सेवादार बाबा धर्मदास व बाबा सामंतदास ने बताया है जो भी भक्त मां के दरबार में आकर सच्चे मन से जो मांगता है मां उसके मन की मुराद अवश्य पूरी करती है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.