इगलास थाना दिवस में आईं 11 शिकायतें, 6 शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण

इगलास : इगलास कोतवाली सभागार में आयोजित थाना दिवस का नेतृत्व उपजिलाधिकारी संजय मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। थाना दिवस में ग्यारह फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतें प्रस्तुत की गई जिनमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही राजस्व टीम भेज कर करा दिया गया । तथा शेष शिकायतें निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई हैं। बतादें कि शनिवार को इगलास कोतवाली सभागार में थाना दिवस आयोजित किया गया जिसका नेतृत्व एस डी एम संजय मिश्रा व सी ओ महेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर 11 शिकायतें आईं जिसमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया है। शेष 5 शिकायतें संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंपी गई हैं, साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाए। इस मौके पर नायब तहसीलदार तान्या शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, एस एस आई रिषीपाल कसाना, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद शरीफ, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अनिल गुप्ता, लेखपाल नीतेंद्र कुमार सिंह, कुमारी डॉली, कुमारी पूनम, रिषीपाल आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.