तोछीगढ़ क्षेत्र में बिजली के अभाव में बर्बाद हो रही फसलें ग्रामीणों ने लगाया जाम

इगलास : इगलास तहसील व ब्लॉक क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ , वसेली , अखेपुर आदि आधा दर्जन गांवों के किसानों को फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली न मिलने व विद्युत अधिकारियों की मनमानी के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने तोछीगढ़ स्थित विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर रास्ता जाम कर दिया। तोछीगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सुशील यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत एस डी ओ से फोन से बातचीत कर सात घंटे ट्यूबैलो को बिजली मिलने के आश्वासन पर रास्ता जाम खुलवाया गया। बतादें कि गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे इगलास क्षेत्र के गांव बसैली, तोछीगढ़, अखेपुर आदि गांवों के लोगों ने विद्युत विभाग द्वारा खेती की सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली न दिए जाने तथा बिजली चलते दौरान कई कई बार ट्रिपिंग होना। रात्रि को ट्यूबैलो पर वन फेस भी बिजली न आने से अंधकार में चोरों द्वारा समरे चोरी किए जाना आदि विद्युत समस्याओं से गुस्साए ग्रामीणों (किसानों) ने इगलास हाथरस मार्ग पर तोछीगढ़ बंबा के समीप स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंच कर वहां तैनात जे ई अनिल कुमार का घेराव करते हुए विद्युत सब स्टेशन के सामने इगलास हाथरस मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे काफी दूर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई करीब एक घंटा जाम लगा। जिसकी सूचना मिलने पर इगलास कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने तोछीगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी सुशील यादव को जाम स्थल पर भेजा और उन्होंने जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने के साथ ही एस डी ओ विद्युत सुरेंद्र कुमार से बात कर समस्या का जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन देकर रास्ता जाम खुलवाया।
विद्युत सब स्टेशन का घेराव कर रास्ता जाम करने वाले ग्रामीणों में सुरेश चौधरी, संजीव कुमार वसेली, धीरज कुमार, अरवन सिंह, धर्मवीर सिंह, अमरीश समाधियां, हरपाल सिंह, गुलवीर सिंह, उजागर सिंह, हाकिम सिंह, राजपाल सिंह, विशम्वर सिंह, मलिखान सिंह आदि सैकड़ों लोग थे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.