विद्युत विभाग की हरकत के चलते बिजली की आंख मिचौनी का खेल बंद नहीं किया तो-सड़कों पर आ सकती है जनता

अलीगढ़ : अलीगढ़ जनपद की तहसील इगलास में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की मनमानी के चलते इगलास नगर में दुकानदार ही नहीं बल्कि आम जनता भारी परेशान है, क्योंकि एक ओर झुलसाती गर्मी की तपन के कारण लोगों का दिन का चैन और अत्याधिक विद्युत कटौती एवं बिजली की आंख मिचौनी के कारण रातों की नींद हराम हो रही है। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर मेंहगी विद्युत यूनिटों का बोझ लाद दिया है इसके बावजूद रात्रि को विद्युत कटौती को लेकर जनता में आक्रोश है।

बतादें कि इगलास नगर एवं आस पास क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी के चलते आम जन मानस इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। इगलास नगर में शादी समारोह के थमते ही जहां बाजारों की रौनक खोई खोई सी हो गई है वहीं भीषण गर्मी की तपन ने दुकानदारों का दिन का चैन छीन लिया है। वहीं रात्रि को विद्युत विभाग अपनी हरकत में आ जाता है, रात्रि को थोड़ी थोड़ी देर पर कई कई बार विद्युत विभाग बिजली की आंख मिचौनी शुरू कर देता है। इगलास नगर के लोगों के सामने एक जटिल समस्या यह भी है रात्रि को विद्युत विभाग की हरकत के चलते विद्युत की सप्लाई रात में कई कई बार बंद व चालू किए जाने के कारण लोग कभी घर की छतों पर तो कभी घरों के अंदर परेड करते परेशान हो जाते हैं। बिजली के चले जाने पर घर के अंदर गर्मी की उमस और घर की छत पर मच्छरों का प्रकोप आखिर जनता गर्मी कैसे बर्दाश्त करे ? समय रहते विद्युत विभाग ने अपनी हरकत नहीं सुधारी तो जनता सड़कों पर आ सकती है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.