बन महोत्सव के तहत प्राथमिक विद्यालय लालपुर प्रांगण में 50 पौधा रोपित किये गये

अलीगढ़ : बन महोत्सव कार्यक्रम के तहत बन क्षेत्राधिकारी सरववीर भारती के निर्देशानुसार इगलास क्षेत्र के गांव लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम प्रधान व विद्यालय के अध्यापक एवं छात्रों द्वारा एक एक पौधा रोपण किया गया।
बतादें कि इगलास क्षेत्र के गांव लालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वन महोत्सव के दौरान बन दरोगा चन्द्रभान सिंह, बन दरोगा चन्द्र मोहन, बन रक्षक अजय कुमार डागुर, कृष्ण कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह आदि बन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्रों के हाथों से करीब पचास पौधो का रोपण कराया गया जिसमें अमरूद, पारस, पीपल, अनकेरिया आदि प्रजातियों के पौधे शामिल हैं।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.