इगलास पुलिस व सर्विलांस टीम ने दबोचे दो भैंस चोर

अलीगढ़ : इगलास कोतवाली पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ग्रामीण क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान इगलास अलीगढ़ मार्ग स्थित डबल नहर के पास से भैंस चोर गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस तथा घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे, 17 हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के कुशल नेतृत्व व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव की कामयाबी की इगलास में सराहनीय चर्चाएं हैं।
बतादें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ के आदेशानुसार जनपद अलीगढ मे वांछित अभियुक्त/चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी इगलास के सकुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 16.07.25 समय 02.15 बजे थाना इगलास पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार अभियुक्तगण सोमवीर पुत्र राजेन्द्र सुल्ला निवासी ग्राम कन्होही थाना गभाना जनपद अलीगढ उम्र 22 वर्ष यूनूस पुत्र गरीब खाँ निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ उम्र 40 वर्ष अलीगढ मथुरा रोड पर टीकापुर को जाने वाली पटरी के सामने मैन रोड पर हम पुलिस वालो को देख कर तेजी से मुडकर डबल नहर की तरफ भागने लगे तो हम पुलिस बालो ने उक्त मोटर साईकिल सवारो का सक होने पर अपने वाहनो से पीछा किया करीब 250 मीटर दूरी पर चलकर मोटर साईकिल फिसलकर गिर गई और दोनो बदमाशो ने हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से 01-01 फायर कर दिया जिसमे से एक फायर उ0नि0 रामेश्वर दयाल के कान के बराबर से होकर निकल गया तथा दूसरा फायर है०का0 जबर सिंह के कन्धे के बराबर से होकर निकल गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग की गयी जिसमे अभियुक्तगण सोमवीर पुत्र राजेन्द्र सुल्ला निवासी ग्राम कन्होही थाना गभाना जनपद अलीगढ व यूनूस पुत्र गरीब खाँ निवासी दरियापुर थाना जवां जनपद अलीगढ पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु सी.एच.सी. इगलास में भर्ती कराया गया। पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध मे थाना इगलास पर मु0अ0स0 457/25 धारा 109/317(2) बी.एन.एस 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। थाना अतरौली पर पंजीकृत मु0अ0स0-707/24 धारा 305 बीएनएस थाना अतरौली जनपद अलीगढ में अभियुक्त सोमवीर उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, एस एस आई ऋषिपाल कसाना, उपनिरीक्षक सुशील कुमार, उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल, उपनिरीक्षक बद्रीराम, मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह आंजना, कमलेश कुमार, अर्जुन सिंह, अनमोल सिंह सहोता व राजकुमार धाकड़ के अलावा हेड कांस्टेबल जबर सिंह, कॉस्टेबल चंद्रेश कुमार, लव कुमार, मोनू कश्यप व हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह के अलावा स्वाट टीम में निरीक्षक विपिन कुमार यादव प्रभारी सर्विलांस अलीगढ़ ग्रामीण, उपनिरीक्षक संदीप कुमार प्रभारी स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, प्रेमपाल, विवेक, अजीत सिंह, जितेंद्र गर्ग व कांस्टेबल अंकुश डब्बास, योगेन्द्र कुमार, विजयकांत, झमर सिंह, नरेश कुमार आदि थे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.