कोतवाली पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग ग्रामीण क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा पंखिया गैंग का एक और सदस्य किया गिरफ्तार

अलीगढ़ :  ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना इगलास  कोतवाली पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग ग्रामीण क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा पंखिया गैंग के एक और सदस्य को मव चोरी के 03 अंगूठी, 2 चैन, 1 मंगलसूत्र, 1 ओऊम, 1 नाक का फूल व 1 सुई धागा पीली धात्, तथा 10 जोडी पायल, 2 कोधनी, 6 सिक्के तथा 12700 रूपये नगद तथा एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। पंखिया गैंग के अब तक कुल 5 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके है। पकड़े गए चोर का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया है। बतादें कि  वरिष्व पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ महोदय द्वारा चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम व तलाश वांछित अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के द्वारा किये गये पर्यवेक्षण व निकट निर्देशन में गठित की गयी टीमो एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार  के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के क्रम में इगलास पुलिस व क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग ग्रामीण क्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 21.07.25 को समय 10.10 बजे मुखबिर खास की सूचना पर पंखिया गैंग का सक्रिय सदस्य थाना इगलास से वांछित अभियुक्त अनवार उर्फ अनवारूल उर्फ अनवरूआ पुत्र अली हसन निवासी धारम गोटिया जाना गढ़िया रंगीन जनपद शाहजहाँपुर को हाथरस रोड से ग्राम सीतापुर जाने वाले रास्ते पर मय चोरी की पीली धातू व सफेद धातु के जेवरात मय 12700 रूपये एवं एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया। बरामद नाजायज चाकू सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 477/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनवार उर्फ अनवारूल उर्फ अनवरूआ उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की गैंग के अन्य सदस्यो में सद्दाम पुत्र मंगे निवासी गडिया पैगम्बरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं ,  नसीम पुत्र असफाक निवासी इस्लाम नगर पंखा खेडा थाना मदनापुर जनपद शाहजाहंपुर, मुनेश बाबू उर्फ लल्ला उर्फ रामदास पुत्र स्व० नत्थूलाल निवासी वार्ड न० 8 अलापुर थाना अलापुर जनपद बदायू ,  एक सदस्य फिरोज अहमद पुत्र शादिक अली निवासी ग्राम भसुन्दरा थाना उसैहत जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर  अभियुक्त ने बताया कि उसके द्वारा अपने गैंग के अन्य साथियो के साथ मिलकर थाना इगलास क्षेत्र में हाईवे के किनारे स्थित गांव लालगढी, नाया, तूरी की मढी, पिधेर भगत, बिसवार आदि स्थानो तथा जनपद मथुरा में चोरीया की थी जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नगदी आदि सामान मिला था। इसके अलावा अलीगढ व अन्य जनपदों में चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया है। चोरी किये गये सभी सामान को हम अपने साथी मुनेश बाबू उर्फ लल्ला उर्फ रामदास पुत्र स्वा) नत्थूलाल निवासी वार्ड न० 8 अलापुर थाना अलापुर जनपद बदायूं को बेच देते है। जिसका सुनार का काम है। हम सभी लोगों ने मिलकर एक पंखिया नाम का गैंग बना रखा है। अभियुक्त एक गैंग का सदस्य है जिनके द्वारा गैंग बनाकर चोरी की घटना को अन्जाम दिया जाता है अभियुक्त चोरी का एक अभयस्त अपराधी है जिनका एक संगठित गिरोह है। पंखिया गिरोह एक अन्तराज्य गैंग है इस गैंग के सदस्य शातिर किस्म के अपराधी है यह मूलतः जनपद बदायू, शाहजहाँपुर, बरेली में निवास करते है तथा गैंग बनाकर हाईवे के किनारे के गावो को चोरी के लिए निशाना बनाते है गैंग के सदस्य चार पहिया वाहन से नंगे पैर होकर चोरी के लिए निकलते है इनका कहना है कि नगे पैर रहने से पेरो की आहट कम होती है तथा मकानो की छतो पर दीवारो के सहारे नंगे पैर चढ़ने में आसानी होती है हम लोग गांव में जाकर दिवारों पर चढ़कर घरो में झांक झांक कर देखते है कि घर वाले सदस्य कहाँ पर सो रहे है। जिन घरो को लोग कमरो के बाहर सो रहे होते है तथा कमरों के अन्दर से कूलर, पंखा, एसी की आवाज नहीं आती है ऐसे ही कमरो को चोरी के लिए निशाना बनाते है तथा जिन कमरो में कुलर पंखा एसी चलने की आवाज आती है उन्हे नहीं छेडते है तथा चार पहिया वाहन को ड्राईवर सहित  हाईवे के किनारे बने ढाबो पर खड़ा कर बाकी सदस्य चोरी की वारदात करने हेतु उतर कर हाईवे के किनारे स्थित गांवो में रैकी करते है तथा  किनारे बहुत दूर तक चले जाते है।

पकड़े गए अभियुक्त अनवार के विरुद्ध  पीलीभीत, बरेली, शाहजहाँपुर, अलीगढ , मथुरा आदि जनपदों में करीब तीन दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं।

चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव, निरीक्षक सुभाषसिंह कठेरिया, व०उ०नि०  ऋषिपाल कसाना, उ०नि०  बद्रीराम, उ०नि० रविन्द्र लोधी, उ०नि० जयप्रकाश, उ०नि० अवधेश धाकड, उ०नि० अनमोल सिंह सहोता, उ०नि० अर्जुन सिंह आंजना, उ०नि० है० का0 791 जबर सिंह, काo मिथुन, है० का० कृष्णमुरारी, का० रविन्द्र, का० सुनील कुमार, है०का कर्मवीर, का0 अब्दुल करीम, का0  लव कुमार, के अलावा 
क्रिमिनल इंटेलिजेन्स विंग ग्रामीण क्षेत्र टीम में है०का० अंकित चौधरी, है० का० शैलेश यादव, है० का० विनित चौहान, का० गौरव चौधरी, का अभिषेक यादव, का शिवम यादव, का० रवि कुमार, का० आदित्य चौधरी  मौजूद थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.