अलीगढ़ महापौर ने स्वतंत्रता सेनानियों के गृहकर व जल कर किए समाप्त

अलीगढ़ :  अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन ने अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल के समक्ष अपनी मांग रखी कि स्वतन्त्रता सेनानियों के गृहकर, व जल कर समाप्त किए जाने तथा अलीगढ़ महानगर का कोई एक मार्ग स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के नाम से रखा जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का गृहकर व जल कर माफ कर दिया गया है तथा अलीगढ़ महानगर में किसी एक मार्ग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। महापौर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मांग पूरी किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया गया है।

अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संयुक्त संगठन के द्वारा अलीगढ़ के महापौर  प्रशांत सिंघल का आभार व्यक्त किया गया उन्होंने अलीगढ़ महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं उनके उत्तराधिकारियों का जलकर और गृह कर माफ कर दिए हैं इसी सिलसिले में  प्रशांत सिंघल का आभार व्यक्त किया गया और उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री शसुरेश चंद्र शर्मा  के द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन  सुरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कामेश गौतम , दिनेश चौधरी, वसंत बंसल, मनोज बंसल, धर्मवीर सिंह रजनी तोमर, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष  सुरेंद्र शर्मा ने महापौर के सामने अलीगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से मार्ग बनवाने का आग्रह किया और जिन्होंने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में सेनानियों के नाम पर भी अलीगढ़ के किसी एक मार्ग को उनके नाम पर रखा जाएगा। इसी क्रम बताया अलीगढ़ में एक मार्ग का नाम परमवीर मार्ग के नाम से किए जाने का प्रस्ताव हुआ है उसी में सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान का उल्लेख किया जाएगा।
अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन  जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का आभार व्यक्त किया और मेयर के स्वागत के लिए सभी लोग एकत्रित हुए यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का पल है और सभी लोगों ने मिलकर महापौर को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.