तहसीलदार की कोठी परिसर बना तबेला, गंदगी का भारी अंबार - प्रशासन बेखबर

इगलास : इगलास नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग पर स्थित तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली इमारत तो खण्डर में तब्दील होते हुए धराशाई हो चुकी है। जहां मौका परस्त लोगों ने पशु बांध रखे हैं, और इमारत परिसर में जल भराव होने के साथ साथ ऐसा दिखाई देता है कि शायद नगर पंचायत ने समूचे नगर का कूड़ा वही जमा करा दिया हो। इस ओर से स्थानीय प्रशासन पूरी तरह बेखबर है।

बतादें कि इगलास नगर में सर्वाधिक ऊंचाई वाले स्थान पर स्थित मराठा किला की इमारत में वर्षो पहले जब तहसील संचालित थी । उन दिनों तहसीलदार अपनी कोठी में रहते थे। कोठी बहुत ही सुंदर व टिकाऊ थी, कई कमरे थे। कोठी के आगे पार्किंग थी और बताते हैं सुंदर सुंदर फुलवारी  और जगमगाती लाइटें लगी थीं। हाथरस रोड पर तहसील की नई इमारत बन जाने के बाद तहसील वहां स्थानांतरित हो गई, और तहसीलदार की कोठी का कोई रखरखाव न होने की वजह वह खण्डर में तब्दील होती गई। पिछले कई वर्षों से उक्त कोठी के  थोड़े से हिस्से में खण्डर रूपी जो कमरे खड़े हैं उनके राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है लेकिन डॉक्टर व स्टाफ को यही भय लगा रहता है न मालूम उक्त कमरे कब धराशाई हो जाए। उक्त इमारत के सामने काफी बड़ा परिसर है जहां बरसात के दिनों जल भराव हो जाता है। वहीं पास पड़ोस के लोग पशुओं को बांधते हैं। इतना ही नहीं युक्त कोठी परिसर में  भारी गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। इस संबंध में समाचार पत्रों व चैनलों के माध्यम से स्थानीय प्रशासन का आकर्षित कराया गया है किंतु स्थानीय प्रशासन का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है। यदि प्रशासन इसी तरह चुप्पी साधे रहा तो उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारी कब्जा करते रहेंगे। जैसे कि एक व्यक्ति ने उक्त इमारत की कुछ जमीन को अपने आवास में मिला भी लिया है। इसी तरह उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो सकता है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.