इगलास नगर में निकाली गई महाराज दक्ष प्रजापति की शोभा यात्रा

अलीगढ़ - इगलास नगर में प्रजापति समाज ने महाराज भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई। मथुरा मार्ग स्थित लालपुर कॉलोनी से रविवार को राजा दक्ष प्रजापति व परम पूज्य बूढ़े बाबू की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। इगलास में प्रजापति समाज के लोगों ने रविवार को महाराज भगवान दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई। वहीं मथुरा मार्ग स्थित लालपुर कॉलोनी से डीजे साउंड व झांकियों के साथ महाराज दक्ष प्रजापति व बूढ़े बाबू की शोभा यात्रा बहुत ही धूमधाम के साथ निकाली गई जो लालपुर कॉलोनी से शुरू होते हुए मथुरा मार्ग, सराय शंकरानन्दपुरी, हॉस्पिटल रोड, गोंडा रोड से होते हुए अलीगढ़ मथुरा मार्ग से होते हुए यथा स्थान पर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की जरूरत है। सभी छात्रों को शिक्षा मिलनी चाहिए। शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि रमेश चंद्र प्रजापति पूर्व स्टार प्रचारक ने कहा कि हमारा संगठन देश में प्रजापति समाज को सम्मान दिलाने का काम कर रहा है। इसलिए समाज के लोगों को बढ़ चढ़ कर इस संगठन में भाग लेना चाहिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव के अलावा कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल यादव पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में तैनात रहे। इस मौके पर मुकंदी लाल जे ई, चरन सिंह एस आई, धनपाल सिंह एस आई, बुद्धसेन प्रधान, भगवती प्रसाद, रमेश चंद्र, दाताराम सभासद , डॉ नेमपाल, बीरपाल सिंह, ओमबीर सिंह, डॉ बाई सिंह, रवेंद्र जादौन, गिर्राज सिंह, गोवर्धन, डॉ पीतम्वर सिंह, प्रमोद गोला, वीरपाल ठेकेदार आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर - इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.