इगलास नगर के चौराहा पर जल भराव से राहगीर परेशान, लोक निर्माण विभाग बेखवर

अलीगढ़ : इगलास नगर में मुख्य चौराहा व चौराहा के इर्द गिर्द थोड़ी देर की मूसलाधार बरसात में ही सड़क पर पानी पानी दिखाई देने लगता है। यानी चौराहा पर ताल तलैया जैसी स्थिति हो जाती है। इसी से अनुमान लग सकता है दिन भर की रिम झिम व मूसलाधार बरसात से आलम क्या होगा ? इगलास नगर के चौराहा पर जल भराव होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग अथवा जन प्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
बतादें कि बरसात का मौसम शुरू होते ही इगलास नगर में ही नहीं बल्कि इगलास अलीगढ़ मार्ग, सासनी मार्ग, हाथरस मार्ग, मथुरा मार्ग की सड़क जो कुछ ही दिन पहले बनी है, दस बारह दिन की रिम झिम बरसात में ही उखड़ने लगी है। इस ओर लोक निर्माण विभाग का ध्यान क्यों नहीं है ? इगलास नगर के मुख्य चौराहा का तो यह हाल है कि थोड़ी देर की बरसात होने पर ताल तलैया जैसी स्थिति हो जाती है। इसके अलावा इगलास नगर के मोहल्ला शंकरानन्दपुरी के नागरिक तो बरसात के दिन नरकीय स्थिति से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं। क्योंकि रोडवेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला मार्ग थोड़ी देर भी मूसलाधार बरसात हो जाने पर एक बरसाती नाले का रूप ले लेता है। रास्ते में घुटने भर पानी भर जाने के कारण स्कूली बच्चों का निकलना तो दूर राहगीर भी गिरते गिराते निकलते हैं। इस ओर किसी जन प्रतिनिधि का तनिक भी ध्यान नहीं है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.