इगलास सीएचसी पर डॉ स्कन्द राजा की अधीक्षक पद पर पुनः वापसी - पुष्पहार पहनाकर किया गया भव्य स्वागत

अलीगढ़ : इगलास में लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पद पर डॉ स्कन्द राजा की पुनः वापसी पर स्टाफ द्वारा पुष्पहार पहनाकर पुष्प बुके देकर जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर अपने स्वागत से गदगद होकर डॉ स्कन्द राजा ने कहा इगलास क्षेत्र की जनता का स्नेह ही उनको पुनः इस सीट पर लाया है, इसलिए मेरा हर संभव यही प्रयास रहेगा कि इगलास नगर एवं क्षेत्र की जनता को अच्छा उपचार दिया जाए। बतादें कि इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई माह से अधीक्षक पद को लेकर संघर्ष चल रहा था और इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का शिलशिला चलता रहा, किंतु जब से इगलास में डॉ स्कन्द राजा अधीक्षक पद पर कार्यरत हुए, उनके द्वारा अस्पताल की बदली हुई कायाकल्प तस्वीर किसी से छुपी हुई नहीं थी। मरीजों को अच्छा उपचार मिला है, परन्तु एक महिला डॉक्टर द्वारा अधीक्षक पद चाहने की लालसा इतनी बढ़ गई कि मामले को राजनैतिक अखाड़ा ही बना दिया। कहते हैं कि असत्य पर हमेशा सत्य की जीत होती है। वहीं इगलास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ स्कन्द राजा के पुनः अधीक्षक होना ही असत्य पर सत्य की जीत का उदाहरण है। डॉ स्कन्द राजा के पुनः अधीक्षक पद आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है और पुष्पहार पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया है। स्वागत करने वालों में डॉ राहुल गुप्ता, डॉ कुसुम, राजेश कौशिक, वीना देवी, रवि चौधरी, प्रेमवीर चौधरी के अलावा स्टाफ नर्स आरती, पिंकी, ज्योति, अंजना सैनी व एल टी हरेंद्र सिंह, राकेश चौहान 108 एंबुलेंस, प्रहलाद सिंह वार्डबॉय आदि थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.