सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों का उमड़ा जन सैलाव

इगलास : इगलास नगर व क्षेत्र में भगवान शिव के भक्त एवं श्रृद्धालु द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कावड़ लेकर गंगा जी पहुंचे। सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर कांवड़ियों का उमड़ा जन सैलाव , श्रद्धालुओं में उत्साह डीजे साउंड के साथ अलग अलग टोलियों में बम बम भोले के जयकारों की गूंज रही है।
बतादें कि सावन माह के अंतिम सोमवार को कांवड़ियों में भारी उत्साह देखा गया। कांवड़ियों ने एक बड़े काफिले के साथ अलग अलग टोलियों में भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए गंगाजी से जल लेकर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए डीजे साउंड पर नाचते झूमते अपने यथा स्थान पर पहुंच रहे हैं। बताते हैं सावन के महीने में कांवड़ का बहुत महत्व है। यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस दौरान कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। भक्तजन पवित्र नदियों से जल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, जिसे जलाभिषेक कहा जाता है। कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति अटूट भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.