रक्षा बंधन का त्यौहार आते ही बाजारों में होने लगी रौनक

इगलास : इगलास नगर व आस पास क्षेत्र में बहिन व भाइयों के अटूट बंधन का त्यौहार रक्षा बंधन को लेकर बाजारों से खोई खोई रौनक, चहल पहल के साथ बाजारों में होने लगी है, लेकिन रक्षा बंधन के पर्व को लेकर जो भीड़ भाड़ देखी जाती थी वह रौनक इस बार कम दिखाई दे रही है। बाजारों में राखियों की दुकानें तथा चूड़ी श्रृंगार की दुकानें तो सजी हैं लेकिन ग्राहक कम दिखाई दे रहे हैं। कम बिक्री होने के कारण दुकानदारों के चेहरे भी फीके पड़े हुए हैं।
बतादें कि शादी समारोह का सीजन बंद होने के बाद बाजारों की रौनक खोई खोई सी दिखाई दे रही थी। जैसे जैसे बहिन भाइयों के प्रेम का अटूट बंधन का महा पर्व रक्षा बंधन नजदीक आने लगा बाजारों में चहल पहल होना शुरू हो गई, वही राखी, चूड़ी, नारी श्रृंगार आदि की दुकानें सजने लगी। लेकिन इस वर्ष दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ कम दिखाई देने की वजह दुकानदारों के चेहरे फीके दिखाई दिए हैं। लेकिन उन्हें अभी उम्मीद है कि एक दिन बीच में है उनकी लागत पूरी हो जाएगी।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.