पुलिस अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए पेश की ईमानदारी की पहल
इगलास : कस्बा इगलास में श्री राधा कृष्ण मंदिर मथुरा रोड पर सब इंस्पेक्टर श्री रामेश्वर दयाल कस्बा प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्री अर्जुन सिंह अंजना मेला सब इंस्पेक्टर रूचि तोमर सब इंस्पेक्टर योगेंद्र तोमर महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह हेड कांस्टेबल जबर सिंह कांस्टेबल लव कुमार शांत व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था की ड्यूटी कर रहे थे । तभी श्री अनिल पुत्र राधेलाल निवासी सासनी रोड कस्बा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ मोबाइल नंबर 7830240461 अपने परिवार के साथ श्री राधा कृष्ण मंदिर पर दर्शन करने रात्रि 10:00 बजे आए मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी इसी दौरान उनका पर्स गुम हो गया जिसकी सूचना उन्होंने ड्यूटी रत पुलिस बालों को दी सभी पुलिस जिन्होंने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए पूरी सक्रियता से उनका पर्स खोज कर उन्हें सुपुर्द किया पर्स में 6700 रुपए आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण कागजात थे । राधेलाल अपना पर्स पाकर बहुत खुश हुए जिसमें रुपयों के साथ-साथ उनके महत्वपूर्ण कागजात भी थे। उन्होंने पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की पुलिस की इस कर्तव्य निष्ठा तथा ईमानदारी की अनूठी पहल का सभी ने हृदय से धन्यवाद किया ।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी


No Previous Comments found.