इगलास नगर व क्षेत्र में जन्माष्टमी पर भव्यता से सजाई गई श्रीकृष्ण की झांकियां

इगलास : इगलास नगर में मथुरा मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर पर जगमगाती सुंदर सजावट व भव्य झांकियों के साथ साथ भजन कीर्तन व रासलीला का आयोजन किया गया जहां भक्तजनों की भारी भीड़ देखी गई और देर रात तक दर्शक रासलीला में मन लीन हो गए। इसके साथ ही इगलास नगर व क्षेत्र में जगह जगह भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी की भव्य झांकियां सजाकर भजन कीर्तन कराए गए।
इगलास नगर व क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को भारी उत्साह पूर्वक मनाया गया जगह जगह भव्य झांकियां सजाई गई तथा बड़े बड़े डीजे साउंड लगाकर लोगों ने आनंद लिया। वहीं भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए। इगलास नगर में मथुरा मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर पर चमचम नामक मिठाई के बहुविख्यात रग्घा सेठ के सुपुत्र दिनेश सिंघल व छोटे लाल सिंघल द्वारा मंदिर को भव्यता से जगमगाते हुए आकर्षक झांकियों के साथ भजन कीर्तन व रासलीला का आयोजन कराया गया। जहां दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई । इसके साथ ही मंदिर के सामने खिलौने, चांट, फल इत्यादि की दुकानें लगने से मेले का स्वरूप भी दिखाई दिया है। श्री राधा कृष्ण मंदिर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली के उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल, एस आई योगेंद्र तोमर, एस आई अर्जुन सिंह आंजना, महिला सब इंस्पेक्टर रुचि तौमर, कांस्टेबल लब कुमार, हेड कांस्टेबल जबर सिंह आदि तैनात रहे। इसके अलावा मोहल्ला शंकरानन्दपुरी स्थित हरि मोहन अग्रवाल के खाली कंपाउंड में दिनेश कुमार उर्फ दिन्नू, नीरज कुमार, सिब्बू, कन्हैया, सूरज आदि ने श्री कृष्ण व राधा रानी की भव्य झांकियां सजाकर अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी तरह मोहल्ला शंकरानन्दपुरी में कई स्थानों पर झांकियां सजाई गई इसके अलावा मोहल्ला असावर, चामड़ गेट आदि मोहल्लों व कॉलोनियों में झांकियां सजाकर संकीर्तन, भजन, नृत्य व नाटक तथा रासलीलाएं आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रात्रि को श्री कृष्ण का जन्म होते ही '' नंद के आनंद भये जय कन्हैया लाल की ,, के कीर्तनो से इगलास श्री कृष्ण मय हो गया।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.