विघ्नहर्ता गणपति संग झूमे किड्ज़ी इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चे

इगलास : किड्ज़ी इंटरनेशनल स्कूल, गोंडा रोड, इगलास में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व बच्चों ने उल्लास, श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया। विद्यालय परिसर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा।
विद्यालय में गणेश जी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर बच्चों ने नन्हें-नन्हें हाथों से सुंदर चित्रकारी प्रस्तुत की। तत्पश्चात विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा-अर्चना की गई और बच्चों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी निभाई।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. अनुराधा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं तथा रिद्धि-सिद्धि और बुद्धि के प्रदाता हैं। उन्होंने बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करने का प्रेरक संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ रूबी वर्मा, प्रियंका, नीतू, ऋचा, कंचन एवं रेनू आज ने पूरे उत्साह और समर्पण भाव से सहभागिता की तथा बच्चों को प्रेरित किया।
गणेशोत्सव का यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल आनंददायी रहा, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के संगम का भी अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर गया।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.