थोड़ी देर की बरसात में इगलास के चौराहा पर जल भराव से राहगीर परेशान

इगलास : इगलास नगर के मुख्य चौराहा व अलीगढ़ मथुरा मार्ग पर थोड़ी देर की बरसात से ही जल भराव हो जाने की वजह आम आदमी एवं राहगीर परेशान देखे गए। यदि यह कहा जाए कि थोड़ी देर की बरसात ने ही लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है तो यह गलत नहीं है। इसके अलावा मोहल्ला शंकरानन्दपुरी का तो बुरा हाल है बिना बरसात के भी नालियों का पानी रास्तों में चलता रहता है नगर पंचायत इस ओर से बेखबर है। बतादें कि शुक्रवार को थोड़ी देर की बरसात ने लोक निर्माण विभाग की कलई खोल कर रख दी है, इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर उखड़ी पड़ी सड़क पर जल भराव होने के अलावा मथुरा मार्ग व अलीगढ़ मार्ग पर जगह जगह जल भराव होने से राहगीर परेशानी झेलने को मजबूर हो गए हैं। इसके अलावा मोहल्ला शंकरानन्दपुरी में रोडवेज बस अड्डे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला मार्ग तो थोड़ी सी बरसात में नाले का रूप ले लेता है। इतना ही नहीं शंकरानन्दपुरी में दिवाकर धर्मशाला के पास वाले मोहल्ले में बिना बरसात के भी नालियों का पानी रास्ते में चलता रहता है। मोहल्ले के लोग सभासद प्रतिनिधि ललित कुमार से शिकायत करते है और वह मजबूर है उसकी चेयरमैन सुनवाई नहीं करते हैं।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.