इगलास सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 23 शिकायतें, 3 का मौके पर निस्तारण

अलीगढ़ : इगलास तहसील मुख्यालय सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी पारितोष मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 23 शिकायतें आईं जिसमें 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।

बतादें कि जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पारितोष मिश्रा व पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के समक्ष 23 फरियादियों द्वारा अपनी अपनी शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिसमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। शेष शिकायतें निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दी गई हैं। साथ ही उन्हें हिदायत दी है एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाए, हिला हवाली बर्दाश्त नहीं होगी। एक फरियादी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी लाल बाबू द्विवेदी से संबंधित शिकायत दी तो उपजिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि शिकायत का निस्तारण किया जाए और आगे शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 15 शिकायतें तथा अन्य विभागों से संबंधित 8 शिकायतें आईं हैं।

इस मौके पर तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार तान्या शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी इगलास चैतन्य पाठक, व खण्ड विकास अधिकारी गोंडा जितेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद शरीफ, राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, लेखपाल मकरध्वज सिंह आदि मौजूद थे ।

रिपोर्टर :  इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.