इफको किसान सेवा केंद्र इगलास मंडी पर ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया

इगलास : इफको किसान सेवा केंद्र इगलास मण्डी पर ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
गोष्टी में वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफको अलीगढ़ बी. के. निगम और एडीओ एग्रीकल्चर नेत्रपाल सिंह पूर्व एडीओ एग्रीकल्चर राम हरि शर्मा और इफको किसान सेवा केंद्र इगलास प्रभारी गोपाल सिंह सचिव रमाकांत रावत सचिव प्रमोद कटारा और लगभग 100 से 150 किसानों ने भाग लिया। वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक इफको अलीगढ़ द्वारा इफको के जनपद अलीगढ़ किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। और किसानों को नैनो उर्वरकों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। और किसानों द्वारा नैनो उर्वरकों के बारे में किए गए सवालों के बड़ी सुगमता से जवाब दिए। सेवा केंद्र प्रभारी गोपाल सिंह द्वारा नैनो उर्वरकों की प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया। और आने वाली रबी की फसलों में नैनो उर्वरकों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की। और प्रगति शील किसान मुनेंद्र सिंह द्वारा अपनी काशीफल की फसल नैनो उर्वरकों का प्रयोग किया गया। जिससे हुए लाभ के बारे में अपने अनुभव को किसानों के बीच में विस्तार से बताया। और एडीओ एग्रीकल्चर नेत्र पाल सिंह द्वारा किसानों को धान की परली न जलाने की सलाह दी गरी। अन्त आए सभी आगंतुकों और सभी किसानों का गोपाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। किसान गोष्ठी में एम डी ई वेद प्रकाश रावत, अमित भारद्वाज, किसान तेजवीर सिंह, प्रमोद कुमार, डोरीलाल, बल्लू सिंह, डालचंद, बंटी आदि सैकड़ो किसानों उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.