इगलास नगर में डीजे साउंड व दर्जन भर आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई रामबरात

इगलास - नगर में डीजे साउंड व दर्जन भर आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई रामबरात कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था हेतु रहे मुस्तैद नगर में श्री रामलीला महोत्सव एवं मंचन कार्यक्रम के तहत दर्जन भर आकर्षक झांकियों एवं डी.जे साउंड के साथ भव्य राम बारात निकाली गई। राम बारात का नगर में जगह जगह जोशीला स्वागत किया गया। राम बारात में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

बतादें कि इगलास नगर में पिछले पांच दिन से चल रही श्री रामलीला महोत्सव के तहत मंगलवार को हाथरस मार्ग स्थित तहसील मुख्यालय के पास से श्री राम बारात शुरू की गई जिसमें श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, राजा दशरथ, महर्षि विश्वामित्र तथा महावली हनुमान सहित कई स्वरूपों को बग्गियों में बैठाकर राम बारात में सम्मिलित किया। इसके अलावा भगवान शिव, मां दुर्गेश नंदिनी आदि दर्जन आकर्षक झांकियों व डीजे साउंड के साथ राम बारात निकली गई, जो हाथरस रोड से नगर के मुख्य चौराहा पर पहुंची इसके बाद सराय बाजार मथुरा मार्ग पर श्री राधा कृष्ण मंदिर से वापस चौराहा पर आई वहां से पुरानी तहसील मार्ग होते हुए मां पथवारी मंदिर पर पहुंची इसके बाद गोंडा मार्ग होते हुए अलीगढ़ मार्ग व सासनी मार्ग होते हुए श्री रामलीला प्रांगण में राम बारात का समापन किया गया। राम बारात में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव एस आई एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल, एस आई बद्रीप्रसाद, एस आई कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल जबर सिंह, हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह, ड्राईवर राज किशोर, आदि थे, इसके अलावा कमेटी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, श्यामू लाला, जीवाराम दिवाकर, नरेंद्र गुप्ता, अनिल शर्मा, विष्णु अग्रवाल, राम मोहन दिवाकर, सचिन प्रेमी पत्रकार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर - इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.