रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के तहत खरदुसर वध तथा माता सीता हरण लीला का हुआ मंचन

इगलास : इगलास नगर में चल रहे रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुपर्णखा के नाक काटना ,खर दुसर वध, तथा माता सीता हरण लीला मंचन हुआ। लीला देख दर्शक भाव विभोर हो गए।
बतादे कि इगलास नगर में चल रहे श्री राम लीला कार्यक्रम के तहत भगवान श्री राम का माता सीता और लघु। भ्रांत लक्ष्मण के साथ। पंचवटी पर पहुंचना तथा सुपर्ण खा की नाक काटने की लीला का मंचन के साथ खर दुसर का वध हुआ
इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुनील गुप्ता , वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, श्यामू लाला, सतीश कुशवाह, वीरेंद्र कुमार शर्मा एड, जीवाराम दिवाकर, राम मोहन दिवाकर, अनिल शर्मा आर ओ वाले,
आदि के अलावा सैकड़ों दर्शक थे।
रामलीला महोत्सव के मौके पर शांति व्यवस्था। बनाए रखने के लिए इगलास कोतवाली के उप नि रामेश्वर दयाल ,हेड कास्टेविल जावर सिंह थे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.