सनातन धर्म हजारों वर्षों तक कर सकता है विज्ञान और वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन : शंकराचार्य

अलीगढ : शुक्रवार को अलीगढ की प्रमुख तहसील इगलास के गांव सहारा खुर्द पाताल खेड़िया में आयोजित विशाल राष्ट्र धर्म सभा और श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार शिलान्यास समारोह में ब्रजमंडल से हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। आयोजन का मुख्य आकर्षण ऋग्वेद पूर्वाम्नाय श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज का सानिध्य और आशीर्वचन रहे। पूरा सहारा खुर्द भगवामय वातावरण में शिवभक्ति से सराबोर हो उठा। समारोह का आयोजन श्री चंद्रमौलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी ने कहा कि भारत विश्व का हृदय है। यहां राम-कृष्ण, राधा रानी और राष्ट्रभक्त जन्म लेते हैं। जीविका जीवन के लिए है और जीवन ईश्वर के लिए। सनातन धर्म और उसके सिद्धांत सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि सनातन सिद्धांत ही एक मात्र श्रेष्ठ सिद्धांत है, जो हजारों वर्षों तक विज्ञान और वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन करने में सक्षम है। वेद और शास्त्रों के अध्ययन में अडिग रहने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा ईश्वर जगत बना भी सकता है और जगत मिटा भी सकता है। भारत की मातृशक्ति को यह अद्वितीय सौभाग्य प्राप्त है कि वह ईश्वर को भी बालक स्वरूप में स्वीकार करती है। उन्होंने सनातनियों को सचेत करते हुए शिक्षा व्यवस्था की विकृति दूर करने और विश्व की गतिविधियों पर सजग दृष्टि रखने का आह्वान किया।
विहिप संरक्षक बड़े दिनेश जी** ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य अपने हाथ में लिया है। प्राचीन काल में यहां तीन मंदिर स्थापित हुए थे, जिनके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है। आज श्री कुमारेश्वर मंदिर जीर्णोद्धार शिलान्यास उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने सलाह दी कि निर्माण कार्य आरंभ करने से पूर्व इसकी वास्तुकला पर गहन विचार हो।
केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इसे भगवान कार्तिकेय की धरती बताते हुए कहा कि यहां आकर उनका जीवन धन्य हो गया। उन्होंने मंदिर के सफल निर्माण की शुभकामनाएं दीं। विधायक एवं ट्रस्ट संरक्षक चौधरी ऋषिपाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने अनादिकालीन धरोहर को पुनर्जीवित कर इसे दिव्य और भव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया है। ट्रस्ट अध्यक्ष व ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि सहारा खुर्द में बन रहा श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर सनातन पुनर्स्थापना का संवाहक बनेगा। यह स्थल धर्म, आध्यात्म और विज्ञान की त्रिवेणी का केंद्र होगा। राष्ट्र धर्म सभा से पूर्व आचार्यों ने पांच दंपतियों से शिलापूजन की विधि सम्पन्न करवाई। तत्पश्चात शंकराचार्य जी ने मंदिर जीर्णोद्धार शिलान्यास किया। इसी अवसर पर शंकराचार्य जी द्वारा लिखित पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन भी हुआ।
इस मौके पर पूज्य स्वामी विमर्शानन्द गिरि जी (मठाधीश, श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर, शिव मठ शिवबाड़ी, बीकानेर), पूज्य स्वामी अमृतानन्द जी महाराज (श्री कृष्णायन गौशाला, भागीरथी धाम, हरिद्वार), पूज्य स्वामी श्री प्रकाशानन्द जी महाराज (बाजना, अलीगढ़), महामण्डलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णाभारती पुरी जी (बगलामुखी मंदिर, अलीगढ़), पूज्य स्वामी पूर्णानन्द पुरी जी (वैदिक ज्योति संस्थान, अलीगढ़), परमपूज्य स्वामी मनोहर गिरि जी महाराज हितैषी महाराज (आवाह्न अखाड़ा, अलीगढ़), परमपूज्य स्वामी गोपेश्वर महाराज जी (दाऊजी, मथुरा), पूज्य महंत विनोद नाथ जी (मानेसर मंदिर), राजूदास जी महाराज (अध्यक्ष, संत सभा) सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे।
राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से विहिप संरक्षक बड़े दिनेश जी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक एवं ट्रस्ट संरक्षक चौधरी ऋषिपाल सिंह, विधायक व पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, विधायक अनिल पाराशर, विधायक ठाकुर रवीन्द्र पाल सिंह, विधायक डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजकुमार सहयोगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन शामिल रहे।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्याम कुंतैल, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मंत्री नरेंद्र सांगवान, कोषाध्यक्ष किशन मोहन अग्रवाल, सहमंत्री संजय चौधरी, चेयरमैन (मंगलायतन विश्वविद्यालय) हेमंत गोयल, नितिन कुमार, प्रकाश शर्मा, लोकेश कुमार, अजीत सिंह, मनीष पाल सिंह आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.