मां पथवारी मंदिर पर चल रहे मेला के तहत ग्यारह सौ कलशों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

इगलास :  इगलास नगर में मां पथवारी मंदिर पर चल रहे मेला व नव देवी दर्शनों के तहत 1100 कलशों व आकर्षक झांकियों व बैंड बजे तथा भक्तिमय डीजे साउंड के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया गया।

बतादें कि इगलास नगर में मां पथवारी मंदिर पर पिछले एक सप्ताह से विभिन्न माता रानी के दर्शनों आरती भजन आदि के साथ चल रहे मेला के तहत सोमवार को मां पथवारी मंदिर से ग्यारह सौ कलशों डीजे साउंड, बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो पथवारी मंदिर से शुरू होते हुए गोंडा मार्ग से अलीगढ़ मार्ग होते हुए नगर के मुख्य चौराहा पर पहुंची वहां से मथुरा मार्ग होते हुए सराय बाजार, मोहल्ला शंकरानन्दपुरी से होते हुए अस्पताल रोड, भीलपुर रोड से होते हुए मां पथवारी मंदिर पर ही कलश यात्रा का समापन हुआ।

इस मौके पर कलश यात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली के अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, एस आई सुरेश चंद्र, एस आई कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल जबर सिंह तैनात रहे। वहीं मां पथवारी मंडल के सुमित अग्रवाल, अशोक कुमार उर्फ बबुआ, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, राहुल  अग्रवाल, राहुल (ननुआ मिठाई वाले) आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.