नवरात्रि के अंतिम दिन इगलास क्षेत्र में घर - घर की गई माता रानी की पूजा अर्चना तथा मां पथवारी मंदिर पर रही भारी भीड़

इगलास : इगलास नगर एवं क्षेत्र में नवरात्रि के आखिरी दिन मां पथवारी मंदिर पर दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही है, तथा इगलास नगर व क्षेत्र में घर घर नव देवी की पूजा अर्चना हुई और कई जगह नौ कन्याओं को भोज कराकर उन्हें उपहार दिए गए।

इगलास नगर में मां पथवारी मंदिर पर 46 वें विशाल नवरात्रि महोत्सव के तहत नवरात्रि के आखिरी दिन बुधवार को प्रातः 6  बजे से कन्या लांगुरा पूजन, हलुआ चना भोग प्रसाद वितरण हुआ। जहां किमी लंबी कतार में चलकर दर्शनार्थियों ने मातारानी के दर्शन किए तथा प्रसाद लिया। शाम सात बजे मां पथवारी और मां वैभव लक्ष्मी जी के छप्पन भोग दर्शन व 501 दीपकों से विशाल आरती आलौकित श्रृंगार दर्शन कराए जाएंगे। 

नवरात्रि की नवमी को इगलास नगर एवं क्षेत्र घर घर पूजा अर्चना के साथ कई घरों में नौ कन्याओं को भोज कराकर उन्हें उपहार से सम्मानित किया गया है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.