किडजी स्कूल में बच्चों ने प्रस्तुत किया रावण वध का मंचन

इगलास : इगलास गोंडा रोड स्थित किडजी स्कूल में नवमी और विजयदशमी के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीराम और हनुमान जी का स्वरूप धारण कर रावण वध की ऐतिहासिक कथा का मनमोहक मंचन किया।
बच्चों की इस सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को रामायण के युग में पहुंचा दिया और सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्कूल की डायरेक्टर अनुराधा शर्मा ने बच्चों को विजयदशमी के महत्व को सरल और रोचक भाषा में समझाते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर और अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि वे भी अपने जीवन में सदाचार, सच्चाई और नैतिक मूल्यों को अपनाएं।
किडजी स्कूल ने पिछले कुछ वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। विद्यालय में वर्तमान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं और हर वर्ष यह संख्या लगातार बढ़ रही है। विद्यालय का शिक्षण वातावरण, आधुनिक पद्धतियाँ और बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान इसे क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान बना रहा है।
विद्यालय से जुड़े अभिभावक भी संस्था की कार्यप्रणाली और बच्चों की प्रगति से अत्यंत संतुष्ट हैं। उनका सहयोग और विश्वास ही विद्यालय की निरंतर प्रगति का आधार है। नियमित संवाद, पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और संयुक्त कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय और अभिभावकों के बीच मजबूत साझेदारी स्थापित हुई है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों का समग्र विकास और भी प्रभावी रूप से हो रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों, शिक्षिकाओं और अभिभावकों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए समाज में सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएँ रूबी, प्रियंका, नीतू, अनुराधा, कंचन, रिचा, रेनू, मधु और रश्मि शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रभावशाली रहा।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.