इगलास नगर में निकली गई मां काली की भव्य शोभा यात्रा

इगलास : नगर में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव एवं मंचन कार्यक्रम के तहत पुरानी तहसील मार्ग स्थित मां काली मंदिर से मां काली की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह जगह दीप जलाकर आरती कर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। नगर में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव एवं मंचन कार्यक्रम के तहत मां काली मंदिर से मां काली की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो पुरानी तहसील मार्ग स्थित मां काली मंदिर से शुरू होकर पुरानी तहसील मार्ग, अलीगढ़ मार्ग, सासनी मार्ग से होते हुए हाथरस मार्ग से मुख्य चौराहा पर पहुंची जहां से मथुरा मार्ग होते हुए सराय बाजार, मोहल्ला शंकरानन्दपुरी, चामड़ गेट, हॉस्पिटल रोड, भीलपुर रोड से होते हुए आदि कई स्थानों पर पहुंची, शोभा यात्रा का श्री रामलीला प्रांगण में समापन किया गया। मां काली की शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह मां काली की दीप जलाकर आरती कर पुष्प वर्षा से साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, श्यामू लाला, अशोक कुमार शर्मा, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.