इगलास में श्री राम का अग्नि वाण लगते ही धूं धूं कर जल उठा अधर्मी रावण का पुतला - असत्य पर हुई सत्य की जीत

इगलास : असत्य पर सत्य की जीत व अधर्म पर धर्म की विजय हुई। श्री राम का लंकापति राजा रावण की नाभि में अग्नि वाण लगते ही धूं धूं कर जल उठा अधर्मी रावण का पुतला। रावण दहन मेला में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव व अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया भारी पुलिस बल, के रहते किसी भी हुड़दंगी द्वारा हुड़दंग नहीं किया गया।
इगलास नगर में श्री रामलीला महोत्सव एवं मंचन कार्यक्रम के चलते दशहरा को श्री लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज के सामने खाली प्रांगण में रावण दहन मेला लगाया गया, जहां शाम 4 बजे से श्री राम जी की सेना व लंकाधीश राजा रावण की सेना व श्री राम व रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ श्री राम द्वारा रावण का सिर कई बार काटा गया लेकिन रावण पराजित नहीं हो सका तब रावण के अनुज विभीषण ने बताया कि रावण की नाभि में अमृत कुंड है जब तक वह नष्ट नहीं किया जाएगा रावण का बध किया जाना संभव नहीं है। शाम करीब 6 बजे मां काली अपने लांगुराओ के साथ चमचमाती तलवार व त्रिशूल के साथ खेलते हुए रावण पुतला मैदान में पहुंची और जैसे ही मां काली ने रावण पुतले पर अपनी तलवार से प्रहार किया वही भगवान श्री राम ने अपने अग्नि वाण द्वारा रावण की नाभि का अमृत कुंड नष्ट किया। राम का अग्नि वाण लगते ही अधर्मी रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा। इस प्रकार असत्य पर सत्य की जीत हुई।
इस मौके पर इगलास के अग्निशमन इंचार्ज अंकित कुमार द्वारा समयानुसार फायर सर्विस गाड़ी के साथ बिहारी शरण शर्मा, लाल सिंह सहित कई लोगों को तैनात किया। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, एस आई एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल, एस आई रवेंद्र लोधी, महिला एस आई रुचि तौमर, हेड कांस्टेबल जबर सिंह, हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल राम गोपाल, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, घनश्याम सिंह के अलावा मेला कमेटी एवं गणमान्य लोगों में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी, कमेटी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, श्यामू लाला, सतीश कुशवाह, जीवाराम दिवाकर, नरेंद्र गुप्ता, सुधीर चौधरी, विष्णु अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.