श्रीदेवी प्रसाद शर्मा मेमोरियल विद्यालय में मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

इगलास : श्रीदेवी प्रसाद शर्मा मेमोरियल विद्यालय में आज इगलास पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उपनिरीक्षक रुचि तोमर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में मोबाइल फोन जहाँ उपयोगी है, वहीं इसके दुष्प्रभाव से बचना भी आवश्यक है। फेसबुक, व्हाट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति किसी का अकाउंट प्रयोग न किया जाए और वीडियो कॉलिंग आदि के माध्यम से होने वाले दुष्प्रभावों से सदैव सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि नारी शक्ति को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी धुरी माना गया है, अतः हर लड़की को जागरूक रहते हुए आत्मसम्मान और आत्मरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्री प्रकाश शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान छात्राओं को जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम के अंत में यह संदेश दिया गया कि मिशन शक्ति केवल सुरक्षा का अभियान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और स्वावलंबन की ओर बढ़ने का एक सशक्त माध्यम है।

कार्यक्रम में  श्री प्रकाश शर्मा, सी.पी. चौधरी, सोनू खान, सरजू चौधरी, अल्का शर्मा, मानसी अग्रवाल, शालिनी शर्मा, अंजु शर्मा, ललितेश, महक व शतप्रिया, गीतांजलि सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.