भव्य रूप से कई दर्जन आकर्षक झांकियों के साथ निकाली गई महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा - दर्शकों की उमड़ी भीड़

अलीगढ़ : अलीगढ़ जनपद की प्रमुख तहसील के इगलास नगर में महाराज अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कई दर्जन आकर्षक झांकियों के साथ वैश्य, वंशज, गोत्र की अलग अलग झांकियां भी अति सुंदर घोड़ा बग्गियों व मधुर आवाज में बैंड व डीजे साउंड के साथ निकाली गई। महाराज अग्रसेन जी की शोभा यात्रा का इगलास नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

बतादें कि इगलास नगर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मथुरा मार्ग स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शाम करीब 6 बजे महाराज अग्रसेन जी की शोभा यात्रा बहुत ही धूम धाम के साथ कई दर्जन आकर्षक झांकियों व अति सुन्दर घोड़ा बग्गी व मधुर आवाज में चल रहे बैंडबाजे एवं डीजे साउंड के साथ शुरू की गई। शोभा यात्रा मथुरा मार्ग से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहा से होते हुए पुरानी तहसील मार्ग से मां पथवारी मंदिर पहुंची वहां से गोंडा मार्ग होते हुए अलीगढ़ मार्ग से सासनी मार्ग पहुंची वहां से हाथरस मार्ग होते हुए श्री गोवर्धन धाम मैरिज होम पर समापन किया गया। महाराज अग्रसेन जी की शोभा यात्रा बहुत ही अनुशासित तरीके से निकाली गई, जिसको देखने के लिए इगलास नगर के अलावा आस पास क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। इगलास नगर में वैश्य समाज के लोगों ने जिस तरह शोभा यात्रा निकाली है, आज तक इगलास में ही नहीं बल्कि आस पास के कस्बा व शहर में शोभा यात्रा नहीं निकली है। महाराजा अग्रसेन शोभा यात्रा में मुख्य विशेषता यह देखी गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं था और बहुत ही अनुशासित वातावरण था। जबकि इगलास नगर में अन्य कई महापुरुषों की शोभा यात्रा निकाली जाती है उनमें लगने वाले डीजे साउंड कान फोड़ू व बायब्रेशन इतना होता है कि आम आदमी परेशान हो जाता है। तथा शोभा यात्रा के नाम पर हड़गंड किया जाता है।

महाराजा अग्रसेन जी की शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव, अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, उपनिरीक्षक एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल, उपनिरीक्षक अनमोल सहोता, उपनिरीक्षक रवेंद्र लोधी, महिला उपनिरीक्षक रुचि तौमर, हेड कांस्टेबल जबर सिंह, हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल लव कुमार, ड्राइवर राज किशोर उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार इंद्रजीत प्रेमी के अलावा शोभा यात्रा के आयोजक कमेटी में दिनेश गोयल, दिनेश सिंघल रग्घा चमचम वाले, संदीप बंसल, डॉ लव मित्तल, मोहित अग्रवाल, रूपेश गोयल, राहुल अग्रवाल, ध्रुव सिंघल, निरपेश गोयल, हरीश अग्रवाल उर्फ हन्ना सभासद, प्रवेश अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, तरुन सिंघल, गौरव सिंघल, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गौरी मित्तल, छोटे लाल सिंघल चमचम वाले, रामकुमार अग्रवाल पटा वाले, विष्णु पान वाले, योगेश अग्रवाल, हरस्वरूप अग्रवाल आदि थे।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.