विद्युत विभाग के मनमानी से इगलास क्षेत्र की जनता भारी परेशान - न कोई बिल न मैसेज बिजली की सप्लाई बन्द

इगलास : इगलास नगर एवं क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी और विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान किये जाने वाले तानाशाही रवैया से विद्युत उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। विद्युत विभाग के आला अफसर उपभोक्ताओं को विद्युत बिल अथवा किसी प्रकार का मैसेज दिये बगैर विद्युत सप्लाई बकाया विद्युत बिल के नाम पर बन्द करा देते हैं।

बतादें कि इगलास में कई ऐसे विद्युत उपभोक्ता हैं जो वर्षों से विद्युत बिल समयानुसार जमा करते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से विद्युत विभाग हरकत में आ गया है विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा किये जाने की कोई सूचना दिये बगैर बिजली की सप्लाई बन्द कर दी जाती है इस वजह से जनता विद्युत विभाग से भारी परेशान है। जबकि मोबाइल रीचार्ज समाप्त होने से 24 घंटे पहले सूचना दे दी जाती है कि आपका रीचार्ज समाप्त होने वाला है इसको जल्द ही रीचार्ज करा लें। इसके अलावा विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही एवं मनमानी के चलते रात्रि को कई कई बार बिजली की कटौती का खेल होता रहता है। वहीं विद्युत सब स्टेशन विशनपुर में जे.ई. की लापरवाही के चलते सलेमपुर नगला पर कई घरों में कई माह से बिजली नहीं आ रही है इस संबंध मे विद्युत विभाग के एस डी ओ को अवगत कराया जा चुका है किंतु कोई अमल नहीं किया जा रहा है।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.