दीपावली, गोवर्धन व भैया दूज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए अलीगढ़ विद्युत विभाग ने बनाई विशेष नियंत्रण व्यवस्था

अलीगढ़ : धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन एवं भैया दूज जैसे प्रमुख पर्वों के दौरान लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, अलीगढ़ (दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) ने विशेष नियंत्रण व्यवस्था लागू की है।
अधीक्षण अभियंता राहुल बाबू द्वारा जारी कार्यालय पत्र के अनुसार, त्योहारी सीजन में बिजली आपूर्ति सुचारु बनाए रखने हेतु 24 घंटे नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। विद्युत संबंधित किसी भी शिकायत के निस्तारण के लिए उपभोक्ता कंट्रोल रूम
नंबर 9193304552 पर संपर्क कर सकते हैं।
नियंत्रण कक्ष और अधिकारी नियुक्त
मण्डल के अंतर्गत सभी अधिशासी अभियंताओं एवं उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के 33/11 केवी उपकेंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात रहने और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए सभी स्तरों पर निगरानी और तत्परता रखी जाएगी।
नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारी व उनके संपर्क नंबर:
क्रमांक अधिकारी का नाम पदनाम व स्थान मोबाइल नंबर
1 श्री धर्मेन्द्र कुमार अधिशासी अभियंता, वितरण खंड – इगलास 9193303800
2 श्री संजीव कुमार अधिशासी अभियंता, वितरण खंड – खैर 7217010201
3 श्री अरविन्द कुमार अधिशासी अभियंता, वितरण खंड – अकराबाद 9193304241
4 श्री सुरेन्द्र कुमार उपखंड अधिकारी, प्रथम – इगलास 9193303801
5 श्री संजय सिंह उपखंड अधिकारी, द्वितीय – हरसपूर 9193303802
6 श्री नवीन कुमार उपखंड अधिकारी, तृतीय – गोंडा 9193303806
7 श्री जयवीर सिंह उपखंड अधिकारी, प्रथम – खैर 7217010202
8 श्री पीयूष द्विवेदी उपखंड अधिकारी – जट्टारी 7217010203
9 श्री सुनील कुमार उपखंड अधिकारी, प्रथम – अकराबाद 9193304242
10 श्री लल्कुश राय उपखंड अधिकारी – जट्टारी 9193304243
उपभोक्ताओं से अपील
अधीक्षण अभियंता ने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की बिजली आपूर्ति समस्या, तार टूटने या ट्रांसफॉर्मर में खराबी की स्थिति में तुरंत संबंधित नियंत्रण कक्ष या क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क करें, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके।
त्योहारों पर बढ़े हुए बिजली लोड को देखते हुए अलीगढ़ विद्युत विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। क्षेत्रीय अधिकारी लगातार उपकेंद्रों की निगरानी करेंगे ताकि दीपावली की रात घरों में रोशनी बरकरार रहे और उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.