एस आई एवं कस्बा इंचार्ज स्थानांतरण होने पर उन्हें पुष्पहार पहनाकर ही गई बिदाई नवागत एस आई का पुष्पहार पहनाकर किया स्वागत
इगलास : इगलास कोतवाली के एस आई एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल यादव का हरदुआगंज स्थानांतरण हो जाने और गंगाराम गंगवार का कोतवाली खैर से इगलास कोतवाली में चार्ज लिए जाने पर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया सहित पुलिस स्टाफ ने रामेश्वर दयाल यादव को पुष्प हार पहनाकर भावबीनी बिदाई दी है वहीं नवागत कस्बा इंचार्ज श्री गंगवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया है। बतादें कि इगलास कोतवाली में तैनात एस आई एवं कस्बा इंचार्ज रामेश्वर दयाल यादव का इगलास से हरदुआगंज स्थानांतरण होने पर कोतवाली के अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, एस आई बद्रीराम, एस आई सुरेश चंद्र, एस आई कमलेश सिंह, दीवान जी मनोज कुमार , हेड कांस्टेबल जबर सिंह, महिला एस आई रुचि तौमर आदि पुलिस स्टाफ ने रामेश्वर दयाल यादव को पुष्पहार पहनाकर भावबीनी बिदाई दी वही उनकी कार्यशैली की सराहना की और कहा कि इसी तरह कुशल कार्य शैली पर चलते रहे तो बहुत जल्दी पदोन्नति होंगे। वहीं खैर कोतवाली से स्थांतरित होकर इगलास कोतवाली में आस आई रामेश्वर दयाल यादव की जगह चार्ज लेने वाले गंगाराम गंगवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। और उनसे अपेक्षा की गई है कि रामेश्वर दयाल यादव की तरह ही वह अपने पद पर रहते हुए कुशल कार्यशैली व निष्ठावान बने रहे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.