खण्डर पड़ी तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली इमारत में चल रहा है आयुद्धिक चिकित्सालय-खण्डर के गिरने का रहता है भय
इगलास : इगलास नगर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खण्डर बनी इमारत में चल रहा है। जिससे चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी एवं उपचार के लिए आने वाले मरीज इमारत की दुर्दशा पर चिंतित हैं। वहीं चिकित्सायल के बराबर खाली प्रांगण जो कभी जगमगाती रोशनीमय दिखाई देता था आज कल वह तबेला बना हुआ है।
बतादें कि इगलास नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जाने वाले मार्ग पर स्थित तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली इमारत जो खण्डर बन चुकी है उसके थोड़े से हिस्से में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है जहां चिकित्सक व उपचार को आने वाले मरीजों को यही भय लगा रहता है कि खण्डर इमारत न मालूम कब धराशाई हो जाए। बताते हैं कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए प्राथमिक विद्यालय की खण्डर पड़ी जमीन स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन अभी इमारत बनाए जाने के लिए शासन द्वारा धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है। नगर के बुद्धजीवी एवं समाज सेवी लोगो का कहना है कि इगलास नगर में तहसीलदार की कोठी कहे जाने वाली खण्डर भूमि काफी बीच में है इसके अलावा मराठा किला , प्राथमिक चिकित्सालय आदि पर धीरे धीरे कब्जा करते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.