इगलास नगर व क्षेत्र में थैला छाप डॉक्टर कर रहे हैं मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ - स्वास्थ्य विभाग मौन आखिर क्यों ?
इगलास : इगलास नगर एवं आस पास कस्बा व क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ की जा रही है। इगलास नगर में कई झोला छाप डॉक्टर ऐसे भी हैं कि दूसरे डॉक्टरों की डिग्री की आड लेकर अपनी दुकान चला रहे हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से जिला तक के स्वास्थ्य विभाग को पूरी जानकारी है कि इगलास व क्षेत्र में फर्जी तरीके से क्लीनिक खोल कर बैठे थैला छाप डॉक्टर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। किंतु स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी तक इस ओर से मूक दर्शक बने हुए हैं आखिर क्यों ?
बतादे कि इगलास नगर में कई थैला छाप डॉक्टर ऐसे हैं कि उनके पास न तो कोई डिग्री है और न रजिस्ट्रेशन है। मरीज को बिना रोग समझे इंजेक्शन देते हैं। जो मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है वहीं इगलास नगर में हाथरस मार्ग पर एक चिकित्सक द्वारा अन्य किसी डॉक्टर का नाम बोर्ड पर अंकित कराते हुए उसकी डिग्री लिख रखी है जबकि डिग्री वाला डॉक्टर कभी चिकित्सालय पर नहीं आया है। इसके अलावा इगलास नगर में सासनी मार्ग, पुरानी तहसील मार्ग पर कई पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर है जहां लोगों से भारी लूट की जा रही है जिसमें कई अल्ट्रासाउंड सेंटर व लैब अवैध तरीके से चल रही हैं। किंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इगलास के अलावा कस्बा बेसवां, गौरई तथा गोण्डा में थैला छाप डॉक्टरों की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। बताया गया है कि गोंडा में खैर रोड की ओर एक झोला छाप ही नहीं बल्कि अंगूठा छाप व्यक्ति हड्डी, पैरालाइसिस, सुन्नापन आदि रोगों के उपचार व पट्टी के नाम पर लोगो से भारी लूटमार कर रहा है इस संबंध में लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत भी की है किंतु कोई सुनवाई नहीं आखिर क्यों ?
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.