भाकियू (हरपाल गुट) ने किसानों की समस्याओं को लेकर गौरई में धरना प्रदर्शन कर सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

इगलास - भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट) ने सहकारी समिति गौरई पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया व गौरई थाना इंचार्ज को आठ सूत्रीय ज्ञापन मा प्रधानमंत्री , मा मुख्य मंत्री के नाम प्रस्तुत किया। भाकियू (हरपाल गुट) ने थाना इंचार्ज गौरई को सौंपे ज्ञापन में माग की है गौरई बीज गोदाम पर गौहूं का सरकारी बीज शीघ्र भिजवाया जाए जिससे किसान समय पर बुवाई कर सके। गौरई के राजकीय अस्पताल में एम बी बी एस योग्य डॉक्टरो की भर्ती की जाए ताकि मरीजों को अच्छा उपचार मिल सके। बिजली विभाग की कंपनियों ने नए नए कानून व नियम बनाए है वह वापस किए जाए। बेमौसम बरसात से फसलों में जो नुकसान हुआ है उसकी आर्थिक सहायता किसानों को दी जाए जैसी आदि मांगे की हैं। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता चंद्रपाल शर्मा ने की। इस मौके पर चौ वीरेंद्र सिंह, नेकराम माहौर, गौरी शंकर, दुर्गा प्रसाद, मान सिंह, नरेंद्र शर्मा, धनपाल पाठक, चंद्रवीर सिंह, विजय सिंह, तेजवीर सिंह, यामीन खा, विरि सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर - इंद्रजीत प्रेमी  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.