चोरी की गई धान की 60 बोरियों के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इगलास : जनपद अलीगढ की इगलास कोतवाली पुलिस टीम ने सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर खास की सूचना पर डबल नहर के पास मैन रोड़ से चार अभियुक्तों को 60 बोरी धान की भरी हुई एक अदद टाटा पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ द्वारा अपराध एवं आपराधियों की रोकथाम व तलाश वांछित अपराधियों के विरूध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा किये गये पर्यवेक्षण व निकट निर्देशन में गठित की गयी टीमो एवं क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व मे ऑपरेशन प्रहार के क्रम में इगलास पुलिस टीम द्वारा सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डबल नहर के पास मैन रोड़ से धान चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को चोरी गयी 60 बोरी धान की भरी हुई एक अदद टाटा पिकअप संख्या यूपी 81 सीटी 5722 के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम सुन्दर पुत्र निरंजन लाल उर्फ जंगलिया निवासी ग्राम तहारपुर थाना इगलास अलीगढ़ उम्र करीब 45 बर्ष, सोनवीर पुत्र नत्थी सिंह निवासी भौरा गौरवा थाना इगलास अलीगढ़ उम्र करीब 32 बर्ष, आकाश उर्फ अमित पुत्र सुन्दर निवासी ताहरपुर थाना इगलास अलीगढ उम्र करीब 21 बर्ष, शिवा उर्फ सोमदत्त पुत्र ओमदत्त निवासी तहारपुर थाना इगलास अलीगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष बताया है। पकड़े गए अभियुक्तों का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, उ0नि0 गंगाराम गंगवार, उ0नि0 राजकुमार धाकड, उ0नि0 अर्जुन सिह, उ0नि0 विकास कुमार, है0का0 नीरज कुमार, है0का0 प्रदीप कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 रविन्द्र कुमार आदि थे।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी
No Previous Comments found.