टोल टैक्स को बचाने के लिए इगलास से गुजरने वाले डंफर व कैंटर जैसी बड़ी गाड़ियों की वजह रहता है रास्ता जाम

इगलास : इगलास नगर के मुख्य चौराहा सहित गोण्डा तिराहा, सासनी मार्ग और हाथरस मार्ग पर दिन भर जाम होने से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं एस आई ट्रैफिक रामनाथ शाक्य व होमगार्ड सत्यप्रकाश शर्मा पूरे दिन यातायात को नियंत्रित करते हुए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

नगर में रास्ता जाम होने का मुख्य कारण डंफर गाड़ियां , टैंकर, कैंटर आदि गाड़ियों का निकलना है जो टोल टैक्स बचाने के  उद्देश्य से टोल प्लाजा को बचाते हुए इगलास होकर निकलती हैं। इसके अलावा सड़क की पटरी पर खड़ी फलों की ढकेल, टेम्पो, ई रिक्शा भी जाम को बढ़ावा देते हैं। 
बतादें कि इगलास का मुख्य चौराहा पर जाम लगने के साथ अलीगढ़ मथुरा मार्ग,हाथरस व पुरानी तहसील मार्ग पर किमी लंबी वाहनों की कतारें लग जाने पर चहुंओर वाहनों की लंबी कतारें देख ऐसा महसूस होता है मानो उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कम्पनी इगलास नगर का मुख्य चौराहा बन गया है।

सोमवार को शाम करीब पांच बजे इगलास नगर के चौराहा पर रास्ता जाम को देखते हुए कोतवाली इगलास के एस आई सतेंद्र कुमार, एस आई अवधेश धाकड़, एस आई मान सिंह यातायात को नियंत्रित करने में जुटने के बावजूद रास्ता जाम की समस्या से राहगीरों को राहत महसूस हुई।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.