मतदाता सूची कार्य पूर्ण किए जाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर लिया सम्मानित
इगलास एस सी एम ने बी एल ओ द्वारा निर्वाचन मतदाता सूची कार्य पूर्ण किए जाने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर लिया सम्मानित
इगलास नगर सहित क्षेत्र के लोगों का आरोप है कोई भी बी एल ओ उनके पास नहीं पहुंचा-मतदाता सूची आधी अधूरी
इगलास- बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा अपना कार्य पूरा दर्शाए जाने पर उपजिलाधिकारी पारितोष मिश्रा द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया है। वहीं इगलास नगर के कई वार्डों में बी एल ओ द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे मतदाताओं में बी एल ओ की प्रति रोष व्याप्त है।
बतादे कि बूथ लेबिल अधिकारी पुष्पा रानी शिक्षा मित्र प्रा वि संगीला बूथ संख्या 389, दिनेश कुमार गुप्ता शिक्षा मित्र कंपोजिट विद्यालय नगला देव बूथ संख्या 210 , मनीषा शिक्षा मित्र प्रा वि धारा की गढ़ी बूथ संख्या 175 द्वारा पुनरीक्षण के तहत शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लेने पर उपजिलाधिकारी/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 77 इगलास विधान सभा पारितोष मिश्रा द्वारा इनके कार्य की प्रशंसा की है एवं प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया है। वहीं इगलास नगर के कई वार्डों में बी एल ओ द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई है। नाम नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। लिस्ट में पूरे नाम नहीं है। आधी अधूरी लिस्ट भेजी जा रही है। जिससे मतदाताओं में बी एल ओ की प्रति रोष व्याप्त है।
इगलास यूपी से इंद्रजीत प्रेमी की रिपोर्ट
No Previous Comments found.