इगलास नगर में यातायात नियंत्रित करते हुए संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई, और काटे गए चालान

इगलास : इगलास नगर के मुख्य चौराहा पर यातायात नियंत्रित करते दौरान कोतवाली के उपनिरीक्षक अनमोल सहोता व ट्रैफिक उपनिरीक्षक अरविंद द्विवे ने बिना नंबर प्लेट वाइक का चालान किया तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की।

इगलास नगर में मुख्य चौराहा तथा गोंडा तिराहा पर दिन भर रास्ता जाम रहने के कारण राहगीर भारी परेशान रहते हैं। माना यह जा रहा है कि जबसे मडराक व हाथरस आगरा हाइवे पर टोल प्लाजा शुरू हुए हैं बड़े वाहन जैसे कैंटर, ट्रक आदि टोल टैक्स बचाने के लिए इगलास होकर निकलते हैं इसी वजह रास्ता जाम की स्थिति पैदा होती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दुकानदारों एवं दुकान व मकान मालिकानों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता जाम की स्थिति पैदा कर दी है। लेकिन ट्रैफिक एस आई अरविंद द्विवे व कोतवाली के उपनिरीक्षक अनमोल सहोता, कांस्टेबल मनीष कुमार व यातायात नियंत्रित करने में जुटे होमगार्ड पूरे दिन यातायात नियंत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.