पशुओं में खुर पका, मुंह पका अभियान के तहत रवाना की वैक्सीनेटरों की टीम
इगलास : इगलास नगर के पशुचिकित्सालय से पशुओं में मुह पका व खुर पका अभियान के तहत वैक्सीनेटरों की टीम को हरी झण्डी देकर उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रभा कटिहार ने रवाना किया।
दिनांक 22 जनवरी से द्वार द्वार पर पहुंच कर पशुओं में मुंह पका खुर पका टीकाकरण हेतु अभियान शुरू किया गया है। जिसके लिए वैक्सीनेटरों की टीम को रवाना कर दिया गया है।
इस मौके पर फार्माशिष्ट चौ0 धर्मेन्द्र सिंह, लक्ष्मण कौशिक, दिव्यांशु, पिन्टू भाटी, भरत शर्मा, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : इन्द्रजीत प्रेमी

No Previous Comments found.