अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का चतुर्थ मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन रहा शानदार - नगर आयुक्त अलीगढ़

अलीगढ़ :  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले अलीगढ़ के  औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में मौजूद कृष्णणाजली नाट्यशाला में भव्य मंडलस्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान मंडल के पत्रकारों के साथ-साथ अतिथियों के रूप में अलग-अलग जिलों के पत्रकारों के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया,कार्यक्रम का संचालन योगेश कौशिक दैनिक जागरण के द्वारा किया गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक सूचना निदेशक संदीप सिंह के द्वारा की गई,इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके नगर आयुक्त अलीगढ़ प्रेम प्रकाश मीनाव  विजेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ जेल अधीक्षक अलीगढ़ व एएमयू से एमओआईसी विभा शर्मा, व जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा,व जीशान अहमद,के साथ ओजोन सिटी के मीडिया प्रभारी विशाल सिंह,व रवि गुप्ता व वरिष्ठ समाज सेवी ललित मोहन सिंह के द्वारा  सयुक्त रूप से किया गया, कार्यक्रम संयोजक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश महामंत्री शशि गुप्ता ने कहा संगठन सिर्फ पत्रकारों को एक मंच पर लाने  की व्यवस्था है। सभी का उद्देश्य एक ही है। प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना है। जिस तरह से हमारे संगठन के द्वारा अन्य प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराया है। उसी तरह से हम उत्तर प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करा कर रहेंगे।

वहीं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अलीगढ़ आकाश सौनी के द्वारा कहा आजकल पूरे देश में पत्रकारों के ऊपर जिस तरह से अत्याचार होते हैं।  प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के ऊपर किये गए अत्याचारों की अनदेखी की जाती है। संगठन के द्वारा उस अनदेखी को दूर किया जाता है। संगठनों के माध्यम से पत्रकारों के ऊपर किये गए अत्याचार की लड़ाई धरातल स्तर पर की जाती है।  हमारा उद्देश्य है कि पत्रकार साथियों के ऊपर हुए अत्याचार की लड़ाई एक मंच से  की जाए तो हमारे साथी को न्याय हर हाल में मिलेगा, संगठन में संगठित रहे तो आपकी आवाज भी बुलंद रहेगी।

कार्यक्रम के प्रबंधक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश सयोंजक (युवा विंग) ख़ालिक़ अंसारी के द्वारा बताया गया इस संगठन के पदाधिकारी एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में जमीनी पटल पर काम कर रहे है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावशाली बनाना है संगठन के द्वारा 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में इस काम को पूरा करने में फतह हासिल की है और छत्तीसगढ़ में पत्रकार  सुरक्षा कानून लागू हो चुका है इसी की तर्ज पर देश भर के सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए यह संगठन जमीनी पटल पर काम कर रहा है अलीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश भर में इसके हजारियों पदाधिकारी मौजूद है संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की दबी हुई आवाज को संगठित होकर  उठाकर पत्रकारों को न्याय दिलाना है।

 नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के द्वारा कहा गया, पत्रकारों के द्वारा समय-समय पर तमाम चीजों को उजागर करने का काम किया जाता है निश्चित तौर पर जो गलत चीजे हैं उन्हें खत्म करने का काम समय-समय पर प्रशासन के द्वारा किया जाता है और लगातार प्रशासन हमेशा चाहता है कि जहां जो भी चीजे गलत हो रही है उन पर लगाम लगाई जाए, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले जो मंडलीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया है आयोजक कमेटी बधाई के पात्र है,

वरिष्ठ जेल अधीक्षक बिजेंद्र  सिंह यादव के द्वारा कहा गया पत्रकार समाज का आईना होते है जो  प्रशासन से लेकर शासन तक तमाम लोगों की आवाज को पहुंचाने का काम करते हैं समाज में जो चीजें  चल रही है उनको पत्रकार आईने की तरह दिखाते है, और पत्रकारों को यह काम करते रहना चाहिए,निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए पत्रकार जो आईने का काम करते हैं इसे ओझल नहीं होने देना है।

प्रोफेसर विभा शर्मा के द्वारा कहा गया जिस तरह से आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले जो पत्रकार यहां इकट्ठा हुए हैं उन्हें देखकर यह महसूस होता है कि आज भी पत्रकार एकजुट है और समाज की कुरीतियों के खिलाफ हैं समाज में पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है पत्रकारों के द्वारा निष्पक्ष तरीके से जो जान जोखिम में डालकर पत्रकारता की जाती है उससे बहुत से लोगों को न्याय मिलता है और यही कारण है पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहा जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनारायण सिंह के द्वारा अपने सम्बोधन में कहा  आज में आधुनिक दौर  की पत्रकारिता काफी कठिन है लेकिन इस दौर में भी पत्रकार बेबाकी  से काम कर रहे हैं और लगातार निष्पक्ष  खबरों को लिख रहे हैं वह काबिले तारीफ है निडर और साहस के साथ पत्रकरिता करने के लिए पत्रकार की बारीकियों को जानना व खबर की बारीकियां को जानना बेहद जरूरी होता है और जो पत्रकार खबर की बारीकियां को जानने के बाद खबर को लिखते हैं निश्चित तौर पर उनकी खबर असर भी करती है और अधिकारी खबर पढ़ने के बाद उस खबर पर अमल भी करते है और उस पत्रकार की लेखनी को आजीवन याद भी रखता है आज के समय में अखिल भारतीय पत्रिका सुरक्षा समिति के बैनर तले जो कार्यक्रम हुआ है तमाम जो पत्रकार गांव देहात अचल से चलकर इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं उनके द्वारा सभी पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया है,

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक सूचना निदेशक संदीप सिंह के द्वारा पत्रकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके द्वारा पत्रकारों को निष्पक्ष बेबाक़ी से काम करने का आह्वान किया है।

रिपोर्टर :  इंद्रजीत प्रेमी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.