सयैद बाबा की मजार पर तहसीलदार ने चढाई चादर

इगलास :  इगलास नगर में बसन्तोत्सव के अवसर पर प्राचीन परम्परा के तहत हजरत अब्दुल्ला शाह की मजार सैयद पर पहली चादर तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल ने चढाई। इगलास चल रहे बसंत पंचमी मेला के अवसर पर प्राचीन परम्परा के तहत नगर पंचायत कार्यालय से ढोल नगाडों के साथ तहसीलदार सतीश चन्द्र वघेल ने सैयद बाबा की मजार पर पहुंचकर चादर चढाई। इस मौके पर मेला बसंत पंचमी के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, चेयरमैन पति एवं प्रतिनिधि हरीश कुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कमलेश शर्मा, अधिशासी अधिकारी चौ0 बृजेन्द्र सिंह, लिपिक विमल कुमार शुक्ला, चेयरमैन पुत्र गौरव शर्मा, सुनील गुप्ता, विष्णु शर्मा, मनोज चौधरी, ब्रजेश बघेल, अब्दुल कलाम सैफी,  योगेश कुमार वघेल, सुशील कुमार सभासद, मास्टर चन्द्रपाल आदि मोजूद थे।

रिपोर्टर  : इन्द्रजीत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.