नर्सिंग शिक्षा से संबंधित मीनाक्षी बिष्ट की पुस्तक का विमोचन
इगलास : मंगलायतन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी बिष्ट ने नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग विषय पर एक उपयोगी एवं शोधपरक शैक्षणिक पुस्तक का लेखन किया है, जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार की गई है। यह पुस्तक विशेष रूप से नर्सिंग एवं जीएनएम पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी। इसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, गर्भावस्था के विभिन्न चरण, सुरक्षित प्रसव प्रक्रिया, प्रसवोत्तर देखभाल, नवजात शिशु की समुचित देखभाल तथा महिला स्वास्थ्य में प्रयुक्त आधुनिक उपकरणों के उपयोग को सरल, क्रमबद्ध एवं वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर डा. समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अब्दुल वदूद, प्रो. राजेश उपाध्याय एवं डा. शिवराज त्यागी ने पुस्तक का विमोचन कर लेखिका को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पेशेवरों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
रिपोर्टर : इंद्रजीत प्रेमी


No Previous Comments found.