पीडीएस दुकान (मशीन)आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपो पर तत्काल निलंबन के आदेश
अलीराजपुर : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को पीडीएस दुकान (मशीन)आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपो पर तत्काल निलंबन के आदेश कलेक्टर द्वारा गत दिवसों में महिला स्वयं सहायता समूहो एवं उनके परिजनों द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सुनीता मसराम पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। मीडिया में प्रसारित होते रहे। इस परिपेक्ष में प्रथम दृष्टा संवेदनशील मामला देखते हुए प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया।
पीडीएस मशीन एवं आवंटन में रूपयो के लेनदेन का आरोप लगने पर जिला कलेक्टर द्वारा सुश्री सुनीता मसराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसडीएम कार्यालय में नियत कर दिया एवं के पद दायित्व प्रभार श्री अमित सिंह सहकारिता निरीक्षक को कार्य संपादित करने के आदेश दिय।
No Previous Comments found.