श्रावण के अंतिम सोमवार भगवान शिव की सवारी धूमधाम से निकली

अलीराजपुर : आजाद नगर में भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी नगर के मुख्य मार्ग से निकली,जिसमें सभी भक्तों ने नगर  में डोले में विराजमान शिव की आरती की, श्रीफल चढ़कर बाबा का स्वागत किया। नगर भ्रमण में बैंड बाजा के साथ शिव भक्त मंडल बड़ा शंकर मंदिर के समिति  तथा नगर के गणमान्य नागरिक, नर्मदेश्वर मंदिर के भक्ति आदि लोग उपस्थित रहे। इस बार नव युवाओं ने शिवलिंग की विशाल प्रतिकृति झांकी बनाकर नगर में शोभायात्रा के साथ निकली जो आकर्षण का केंद्र रही। रास्ते में सभी प्रमुख जगह आरती के पश्चात तालाब किनारे बड़ा शंकर मंदिर पर महा आरती का आयोजन, महाप्रसाद वितरण किया गया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था का सुव्यवस्थित प्रबंध किया।

 

 

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.