आजाद नगर परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने कई वार्डों में किया भूमि पूजन
अलीराजपुर - जिले के आजाद नगर, नगर पंचायत परिषद ने विभिन्न विकास कार्यों के सिलसिले में भूमि पूजन किया गया
1. अमृत2.0 अंतर्गत आजाद उद्यान विकास कार्य लागत राशि(11.5 लाख)
2.कायाकल्प अभियान 2.0अंतर्गत वार्ड 12 में व वार्ड 13 में कुम्हार मोहल्ले में सीमेंट कांक्रीट रोड मजबूतीकरण कार्य लागत राशि (18.00लाख),
3. मुख्यमंत्री अधो संरचना चरण 4 अंतर्गत वार्ड 8व 9मे भूराघाटा पर cc रोड एवं नाली निर्माण कार्य लागत ( 38.00लाख) आदि , कार्यों का भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा(भाजपा मंडल अध्यक्ष), पूर्व विधायक मधोसिह डावर,cmo सुशील ठाकुर,एवम पार्षदगण मोंटी डावर,नरेंद्र परमार,राकेश नलवाया, जमरा जी, अजय जायसवाल,इकराम,मनोज देवड़ा, लिम सिंह तथा भाजपा कार्यकर्ता जोयब भाई,अब्बासी असद,प्रवीण सोनी,जयंती प्रजापत आदि की उपस्थि में किया गया।
संवाददाता - विजय जैन
No Previous Comments found.