जो काम आप लोगों के द्वारा किए गए वह बधाई के पात्र है - कलेक्‍टर डॉ बेडेकर

अलीराजपुर : आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक विकास हेतु क्रियान्वित की जा रही है जिसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है।  आप लोगों द्वारा  उदयगढ विकासखंड स्तर पर  सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए  जो काम आप लोगों के द्वारा किए गए वह बधाई के पात्र है, निश्चित ही आप लोगों की कड़ी मेहनत से हमारा क्षेत्र विकसित होगा यह बात कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आकांक्षी विकास खंड सम्पूर्णता अभियान के समापन कार्यक्रम में कही । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान आधुनिक तौर तरीकों की जानकारी कम होने से हमारे क्षेत्र में फसलों की पैदावार अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम हो पाती है। इस अभियान के तहत विकासखंड स्तर जो मिट्टी परीक्षण का कार्य शत प्रतिशत हुआ है उसे किसानों को फसल के चयन एवं उपचार के लिए मदद प्राप्‍त होगी और क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक पैदावार करने में सक्षम होंगे । उसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी इस अभियान से जोड कर अनगिनत लाभ प्राप्त होंगे। जिससे माताओं एवं गर्भवती महिलाओं को पोषक एवं न्यूट्रिशन आहार आदि से संबंधित जानकारी प्राप्‍त हो सकी है ।  इस दौरान उन्होंने उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर श्री संदीप रावत , कु राखी ,स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती अनिता कुमारी , श्रीमती सुमित्रा चौहान , श्रीमती संगीता मावी , श्री कमल चौहान सहित कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग , महिला एवं बाल विकास , एवं आजीविका मिशन के जमीनी अमले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।  इस दौरान उन्होंने व्यंजन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया ।   इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन ,जनपद अध्यक्ष  श्रीमती विद्या नलवाया  जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान , सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थें। मंच का संचालन पुखराज परवार,  तथा कार्यक्रम का आभार सीईओ जनपद श्री वेरसिह मुझाल्दा ने माना ।

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.