केशव नगर रहवासी संघ का दीपावली मिलन समारोह के साथ रहवासी संघ के चुनाव भी सम्पन्न

अलीराजपुर : नगर की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी केशव नगर में दीपावली मिलन समारोह के साथ रहवासी संघ के निर्वाचन भी सम्पन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुवात समिति के कोषाध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद वाणी राजू भाई को याद करने के साथ हुई। जिसके बाद समिति सचिव गोविंदा गुप्ता ने गणेश चतुर्थी महोत्सव 2024 के आय व्यय का ब्यौरा रखा। जिसके बाद समिति गठन और निर्वाचन संबंधित चर्चाएं हुई। उपस्थित रहवासियों ने सर्वप्रथम 23 रहवासियों की कार्यकारी समिति बनाई। जिसके बाद अध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्तावित किए जाने पर आर एन राठौड़, स्वरूप क्षीरसागर, सहित सभी ने एक स्वर में गोविंदा गुप्ता को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव रखते हुए बहुमत दे दिया, किंतु गोविंदा गुप्ता ने स्वीकार ना कर वरिष्ठ को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने की बात कही, जिसके बाद रितेश (गुड्डू) काबरा और सुभाष शाह दो नामों के प्रस्ताव आए। सर्व सहमति से रितेश गुड्डू काबरा को अध्यक्ष बनाया गया। और सुभाष शाह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। सचिव पर पर वर्तमान सचिव गोविंदा गुप्ता और जयंतीलाल राठौड़ ने स्वरूप क्षीरसागर के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद स्वरूप क्षीरसागर ने कहा कि विगत 10 वर्षों से 5 अध्यक्ष बदले किंतु सचिव की जिम्मेदारी हर बार कॉलोनी ने गोविंदा गुप्ता को सौंपी, जिसे उन्होंने पूर्ण ईमानदारी और सभी रहवासियों की समस्याओं को समझ उनके हल के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले श्री गुप्ता को ही पुनः सचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसपर सभी रहवासियों ने समर्थन करते हुए गोविंदा गुप्ता को पुनः सचिव बनाया। वही मीडिया में कॉलोनी की गतिविधियों को प्रसारित करने वाले स्वरूप क्षीरसागर को सर्व सहमति से पुनः मीडिया प्रभारी बनाया गया। कोषाध्यक्ष के लिए कई रहवासियों ने रखे प्रस्ताव को सर्व सहमति मिलने पर जयंतीलाल जैन को बनाया गया। बैठक में उपस्थित रहवासियों महिलाओं पुरुषों ने एक मत होकर समिति को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि भविष्य में केशव नगर कॉलोनी के विकास, रख रखाव और समस्याओं के समाधान के साथ नवीन कार्ययोजना के लिए कार्यकारी मंडल और समिति ही आपस में बैठक कर। बहुमत अनुसार निर्णय लेगी, जिसे पूरी कॉलोनी के रहवासियों की सहमति मानी जाएगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी स्वरूप क्षीरसागर ने देते हुए बताया कि निर्वाचन के बाद गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले नन्ही मुन्ने बच्चों को पुरुस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। पुरुस्कार वितरण पश्चात केशव नगर के सभी परिवारों मकान मालिकों, किराएदारों ने एक परिवार के रूप ने साथ साथ स्नेहभोज का आनंद लिया।

रिपोर्टर : विजय जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.